News

अब MSME रजिस्ट्रेशन करवा सकते है छोटे प्लाई, हार्डवेर दुकानदार और कारपेंटर

  • रजिस्ट्रेशन के लिए GST नंबर की जरुरत नहीं
  • msme रजिस्ट्रेशन के कई है फायदे
  • आप खुद भी ऑन्लाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते है

अब MSME में रजिस्ट्रेसन करवाने के लिए GST नंबर की जरुरत नहीं होगी

भारत सरकार ने MSME पंजीकरण प्रक्रिया को सरल बना दिया है। अब, उद्यमी और प्रोप्राइटर – जिन्हें जीएसटी रिटर्न भरने से छूट दी गई है – वे पैन कार्ड की सहायता से अपनी कंपनी को Udyam Registration पोर्टल पर MSME के रूप में पंजीकृत कर सकते हैं।

इससे छोटे प्लाई, टिम्बर, हार्डवेर दुकानदार, कारपेंटर, वुडवर्किंग मशीन के व्यापारी और वो सभी जिनके पास GST नंबर नहीं है उनको बड़ा फायदा होगा।

इस सुविधा से कई सूक्ष्म उद्यमों को मदद मिलेगी, जिसमें कुशल कारीगर, कारीगर और अनौपचारिक क्षेत्र और असंगठित क्षेत्र के अन्य उद्यम आसानी से पंजीकृत हो सकते हैं।

MSME वर्गीकरण

सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम विकास (MSMED) अधिनियम 2006 के तहत उद्यमों का नया वर्गीकरण, आपके संदर्भ के लिए नीचे दिया गया है:

उद्यम का प्रकारवार्षिक कारोबारउपकरण/मशीनरी में निवेश
Micro/सूक्ष्म5 करोड़ से कम1 करोड़ से कम
Small/लघु50 करोड़ से कम10 करोड़ से कम
Medium/माध्यम250 करोड़ से कम50 करोड़ से कम

MSME रजिस्ट्रेसन करवाने के फायदे

  • जो भी उद्योग MSME में रजिस्टर है उनको एमएसएमई क्रेडिट गारंटी फंड योजना के तहत कोलेटरल फ्री लोन मिल सकती है।
  • ट्रेडमार्क और पेटेंट शुल्क पर 50% की छूट, बिजली के बिलों पर रियायत और कर छूट।
  • आम तौर पर एमएसएमई में रजिस्टर्ड कंपनी के लिए ब्याज की दर सामान्य व्यापार की ब्याज दर की तुलना में लगभग 1 से 1.5 प्रतिशत तक कम होती है।
  • एमएसएमई में रजिस्टर्ड बिजनेस को एक्साइज़ छूट योजना का भी लाभ मिलता है. इसके अंतर्गत प्रारम्भिक वर्ष में कुछ प्रत्यक्ष करों में छूट मिलती है।
  • सरकार ऐसे कई टेंडर जारी करती है जो सिर्फ एमएसएमई के लिए ही होते हैं उनका लाभ भी एमएसएमई रजिस्टर्ड बिजनेस को मिलता है।
  • एमएसएमई लोन की लिमिट सूक्ष्म के लिए 1 करोड़, लघु के लिए 10 करोड़ एवं मध्यम के लिए 20 करोड़ लिमिट है।

MSME के लिए रजिस्ट्रेसन केसे करे

  • एमएसएमई रजिस्ट्रेशन के लिए आपको http://udyogaadhaar.gov.in/UA/UAM_Registration.aspx पर जाना है।
  • यहां आपको एक छोटा सा फॉर्म दिखाई देगा जिसमें आपको अपना आधार नंबर और अपना नाम लिखना है। इसके बाद जनरेट ओटीपी पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपके आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा जिसे आपको फॉर्म में दर्ज करना है।
  • इसके बाद आपसे कुछ डीटेल जैसे पर्सनल डीटेल, आपके ब‍िजनेस की ड‍िटेल आदि पूछी जाएगी जिसे आपको सही-सही भरना है।
  • इस तरह आप अपने उद्योग आधार के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
  • आपको फॉर्म भरने के बाद एक ई रसीद प्राप्त होगी उसका प्रिंटआउट निकलवा लें और अपने पास रखें।
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top