News

ग्रीनपैनल: वर्ष २०२० चुनौतियों और अवसरों का वर्ष

चुनौतियों से मिले अवसर, अवसर लाये नयी सोच, सोच से हुए आविष्कार और अविष्कार से आये नए समाधान

चुनौतियों से ज्यादा होते हैं अवसर

२०२० से दुनिया वर्क-फ्रॉम-होम की अभ्यस्त होती जा रही है, जिससे फर्निचर उद्योग को एक नया अवसर मिला है । फर्नीचर निर्यातकों एवं  ओइएमस  (OEMs) के हाई-डेन्सिटी एमडीएफ (MDF) की हर रोज़ बढ़ती मांग ने रेडीमेड फर्नीचर की लिए उचित एमडीएफ (MDF) की मांग में तेजी ला दी है।  ग्रीनपैनल (Greenpanel), भारत का सबसे बड़ा वुड पैनल उत्पाद निर्माता है और वह इस नई चुनौती को अवसर के रूप में देखता है।  इसकी अत्याधुनिक निर्माण इकाई न सिर्फ भारत के लिए बल्कि दुनिया के लिए भी एमडीएफ (MDF)  निर्माण कर रही है।

एक नाम, कई काम

होम-कम-ऑफिस फर्नीचर की बात करें, तो लोग चाहते हैं कि इनसे घरों की सुंदरता भी बढ़े और इन फर्निचरों को स्वास्थ्य के अनुकूल यानी हेल्थ फ्रेंडली भी होना चाहिए।  ग्रीनपेनल (Greenpanel) उन्हें ऐसे समाधान देता है हो उनकी जरूरतों के अनुसार होते है।  वुड पैनलों की व्यापक श्रृंखला जिसमें एमडीएफ (MDF), प्लायवुड, (Plywood) विनियर्स (Veneers), दरवाजें (Doors) और फ्लोरिंग (Flooring) भी शामिल हैं, जिससे उपयोगकर्ता अपनी पसंद अनुसार आकर्षक वुड इंटीरियर व फर्नीचर बना सकते हैं। 

ग्रीनपैनल क्लब ग्रेड एच.डी.डब्ल्यू.आर. खूबियों से भरपूर

चाहे बात कामकाजी वर्ग की हो या व्यवसायी वर्ग की, लोगों को अपने घरों में रहना पड़ रहा है और वह सालों से इस्तेमाल किए जा रहे फर्नीचर में बदलाव चाहते हैं।  इसके लिए भी, ग्रीनपैनल क्लब ग्रेड एच.डी.डब्ल्यू.आर. (Greenpanel Club Grade HDWR) एक दिलचस्प समाधान ले कर आया है।  यह उच्च जल प्रतिरोधक गुण, दीमक प्रतिरोधक, फंगस और बोरर रोधक, हाई डेन्सिटी जैसी खूबियों से भरा है।  यह बोर्ड चिकनी सतह की वजह से आसानी से पेंट किया जा सकता है।  इतनी खूबियों से भरपूर ग्रीनपेनल क्लब ग्रेड एच.डी.डब्ल्यू.आर. (Greenpanel Club Grade HDWR) लंबे समय तक चलता है जो हर उपभोक्ता की मांग है ।   

प्रकृति का आशीर्वाद

ग्रीनपैनल (Greenpanel) भारतीय एवं अंतराष्ट्रीय मानकों के अनुसार हाई परफॉरमेंस वुड पैनल प्रोडक्ट्स (high performance wood panel products) प्रदान करने को प्रतिबद्ध है।  इतना ही नहीं, हमारे निर्माण संयंत्र जीरो वेस्टेज सिस्टम (Zero wastage system) पर काम करते हैं। यहां पैदा होने वाले लकड़ी के कचरों का प्रयोग ईंधन के लिए या जल शोधन संयंत्रों में किया जाता है जिससे साफ़ पानी मिलता है।  उत्पादन प्रक्रिया भी पर्यावरण को कोई नुकसान नहीं पहुँचाती है। किसानों को कृषि-वनप्रांत प्रेरित करने के एवं उनके लिए आजीविका के स्रोत पैदा करने हेतु पौधे दिए जाते है।  इसलिए, ब्रांड की लिए मुख्य कार्यों में से एक है निंरतरता बनाए रखना।        

जर्मन तकनीकी, भारत का गौरव ग्रीनपैनल (Greenpanel) जर्मनी के अत्याधुनिक मशीनों का प्रयोग करता है।  जैसे-एक जैसे घनत्व वाले पैनल बनाने के लिए फाइबर मैट की स्कैनिंग हेतु डिफेनबैकर कंटिन्युअस  – प्रेस लाइन (Dieffenbacher Continuous-Press Line), बेहतरीन फिनिश वाली सतहों के लिए १४-हेड स्टाइनमैन सैडिंग मशीन (14-Head Steinemann Sanding Machine), डेन्सिटी प्रोफ़ाइल की इन-लाइन निगरानी के लिए ग्रेकोन स्टेनोग्राफ (Grecon Stenograph), थर्मेक्स (इंडिया) से मल्टी-फ़्युअल हाईब्रीड एनर्जी जनरेशन प्लांट (Multi-fuel hybrid energy generation plant), सामग्रियों के स्वतः स्टॉकिंग एवं संचलन हेतु ऑटोमेटेड लुक्की सिस्टम (Automated Lucci System) और उच्च प्रदर्शन वाले प्लायवुड के लिए क्वाड्रा प्रो टेक्नोलॉजी (Quadra Pro Technology) तकनीक और वुड पैनल उत्पादों की व्यापक श्रृंखला ही है जिसकी वजह से ग्रीनपैनल (Greenpanel) जाना जाता है।  ग्रीनपैनल (Greenpanel), भारत और विश्व के लिए – असीम संभावनों का ब्रांड।

Most Popular

To Top